राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी काफी शानदार रही. इटली में शुरू हुई क्रूज पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्स शामिल हुए. इस पार्टी से अन्यया पांडे और सारा अली खाने ने ने अपने रोमन हॉलिडे की कई फोटोज़ शेयर की हैं.
अनन्या पांडे ने क्रूज पार्टी में अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ खूब मस्ती की. यही नहीं, अन्यया ने कई लोकल क्यूजिन का भी लुत्फ उठाया. वहीं, सारा अली खान ने भी अपनी ट्रिप की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की. इन फोटोज़ में वह अपने भाई के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं.
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, उनकी बेटी राहा कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, करण जौहर, जान्हवी कपूर, पिता बोनी कपूर, इब्राहिम अली खान और दिशा पटानी सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए. यही नहीं, इस पार्टी में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने भी शिरकत की.
रिपोर्ट्स के अनुसार, गेस्ट को नॉर्थ इंडियन, गुजराती, पारसी, इटैलियन और फ्रेंच डिशिज़ सर्व की गई. इन डिशेज में मार्गेरिटा पिज्जा, पास्ता प्रिमावेरा, एगप्लांट परमिगियाना, ब्रूसचेट्टा शामिल थे.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी. यह बिग फैट वेडिंग जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. दोनों शादी के फंक्शन 10-12 जुलाई तक चलेंगे.
यह भी देखें: Anant-Radhika's Wedding Card: देखें कैसा दिखता है शादी का कार्ड, जानें कब और कहां होगी शादी