iphone vs Android: आज के दौर में मोबाइल फोन हर व्यक्ति की ज़रूरत बन गई है लेकिन मोबाइल (mobile) को लेकर Gen Z यानि वो युवा जो 1997 के बाद पैदा हुए हैं उनमें iPhone और Android को लेकर एक मतभेद बना हुआ है.
यह भी देखें: Screen Time: ज्यादा स्क्रीन टाइम आपकी आंखों के लिए है घातक, जानें कैसे बचें?
एडटेक कंपनी अटेन के डेटा के आधार पर एक रिपोर्ट में, फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार अमेरिका में 10% Gen Z ही एंड्रॉइड का इस्तेमाल करने हैं और बाकि सभी के पास आईफोन हैं. रिपोर्ट में कॉलेज के बच्चों ने बताया कि आईफोन ना होने की वजह से उन्हें डिजिटल दुनिया में अल्पसंख्यकों की तरह ट्रीट किया जाता है और उनसे हमेशा पूछा जाता है कि उनके पास आईफोन क्यों नहीं है.
बच्चों ने कहा कि Apple के प्रोडक्ट्स को लग्ज़री माना जाता है इसलिए उनके पास Android फोन होने की वजह से उनका मज़ाक बनाया जाता है वो भी तब जब एंड्रॉइड वो सब कर सकता है जो आईफोन करता है.
वहीं इंस्टाग्राम पर हुए एक अनऑफिशियल पोल के अनुसार आईफोन यूज़र्स एंडरॉइड नहीं खरीदना चाहते तो वहीं एंडरॉइड यूज़र्स भी आईफोन में स्विच करने में दिलचस्पी नहीं रखते.
यह भी देखें: आर्टिफिशियल screen guard भी पहुंचाते हैं स्मार्टफोन को नुकसान, जानें कैसे?