Kitchen Cleaning Hack: कई बार ऐसा होता है कि हम किचन तो साफ़ कर लेते हैं लेकिन सिंक साफ़ करना भूल जाते हैं. गंदगी और कचरा जमा होने की वजह से हमारे सिंक में पानी भरने लगता है. इसलिए आज हम आपको किचन सिंक साफ़ करने का आसान हैक बताएंगे.
सिंक में 10 से 15 मिनट के लिए नमक छिड़क कर छोड़ दें और फिर ऊपर से कोल्ड ड्रिंक डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद गर्म पानी डालते हुए स्क्रबर से घिसकर सिंक साफ़ कर लें.
यह भी देखें: Kitchen Hack: धनिया-पुदीना को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए काम आएगा ये हैक