Mosquito Magnet: इस मौसम में मच्छरों का खूब आतंक हो जाता है और हर इंसान मच्छरों से परेशान रहता है लेकिन एक बात तो आपने भी नोटिस की होगी कि कुछ लोगों को मच्छर ज़्यादा ही काटते हैं. और इन लोगों के लिए कहा जाता है कि इनका खून मीठा है इसलिए मच्छर इन्हें ज़्यादा काटते हैं. ऐसे लोगों को अब ‘मॉस्किटो मैग्नेट’ कहा जा रहा है.
यह भी देखें: Viral Ant Photo: बेहद करीब से ऐसी दिखती हैं चींटियां, हॉरर फिल्मों की आपको आ जाएगी याद!
एक नई स्टडी में सामने आया कि इंसान के शरीर में बनने वाले कुछ केमिकल्स की स्मैल मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करती है. कुछ लोगों में ये केमिकल्स ज्यादा बनते हैं जो स्किन पर जमा हो जाते हैं. जिसकी स्मैल की वजह से मच्छर उन्हें काटते हैं.
न्यूयॉर्क की रॉकफेलर यूनिवर्सिटी के न्यूरोबायोलॉजिस्ट का कहना है कि जिन लोगों में इस केमिकल का लेवल ज़्यादा होता है उन्हें मच्छर ज़्यादा काटते हैं. ऐसे लोगों को ख़ास सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी देखें: 40 की उम्र से ज़्यादा के भारतीय ख़ुद को जवानों के सामने मानते हैं यंग और हेल्दी