Made in india Artificial Heart : सबकुछ ठीक रहा तो देश में ही बना दुनिया का सबसे सस्ता (cheapest 'artificial heart') और आधुनिक आर्टिफिशियल हार्ट उपलब्ध होगा. दरअसल IIT कानपुर (IIT Kanpur) में विकसित किए जा रहे 'आर्टिफिशियल हार्ट' का एनिमल ट्रायल शुरू (Animal trial of 'artificial heart' begins) हो गया है. ये ट्रायल IIT लैब (IIT Lab) के अलावा हैदराबाद की एक कंपनी में भी किया जा रहा है.
बता दें कि अगर ये प्रयोग सफल होता है तो ये दुनिया का सबसे सस्ता और आधुनिक आर्टिफिशियल हार्ट होगा. इस प्रोजेक्ट के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर अमिताभ बंदोपाध्याय (Principal Investigator Amitabh Bandyopadhyay) के मुताबिक सबसे जरूरी काम ‘कृत्रिम दिल’ में लगे मटीरियल को टेस्ट करना है. इस काम में 6 महीने लगेंगे और अगर आवश्यकता पड़ी तो हम मशीन के मटीरियल में बदलाव भी करेंगे. प्रोफेसर अमिताभ ने बताया कि इसके बाद इस 'आर्टिफिशियल हार्ट' को गाय के बछड़े पर ट्रायल करने के लिए हमें इंडिया से बाहर भी जाना पड़ेगा.
क्या होगी कीमत
प्रोफ़ेसर अमिताभ का कहना है कि अगर सारे ट्रायल ठीक रहे तो यह 2025-26 में ट्रांसप्लांट के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत अधिकतम 10 लाख रुपये होगी.अभी तक बाजार में मौजूद ऐसी डिवाइस 25 लाख से 1 करोड़ कीमत तक की मिलती है.
कैसे बना 'आर्टिफिशियल हार्ट'?
इस कृत्रिम दिल को बनाने में टाइटेनियम धातु का प्रयोग किया जा रहा है. तकनीकी भाषा में इसे LVAD यानी Left Ventricular Assist Device कहते हैं. यह उन लोगों के काम आता है, जिनका दिल ठीक से ब्लड को पंप नहीं कर पाता.