Barbie Doll Love: बार्बी लुक की लिए लड़कियों की दीवानगी का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एक 25 साल की महिला ने बार्बी डॉल का लुक पाने के लिए $100,000 (लगभग 82.81 लाख रुपये) खर्च किए हैं. महिला का नाम जैजमिन फॉरेस्ट है और वो ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड की रहने वाली हैं.
18 साल की उम्र में ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन करवाया
करीब 82 लाख रुपये खर्च करने के बाद जैजमिन के लुक में काफी बदलाव भी आया है. इससे पहले उसने 18 साल की उम्र में ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन करवाया था. अंग्रेजी साइट News.co.au के मुताबिक इस लुक ने उनकी जिंदगी को बदल कर रख दी है. न्यू साइट से बात करते हुए बताया कि जैजमिन के पास "ड्रीम सर्जरी" की एक पूरी लिस्ट है. जिसे वो अपनी आने वाली जिंदगी में अप्लाई करना चाहती हैं.