Coffee Side effect: कॉफी पीने से शरीर पर होने वाले पॉजिटिव और निगेटिव असर के बारे में तो आप जानते ही होंगे. पर क्या आपको पता है कि कॉफी पीना आपकी जेब को खाली करा सकता है. हैरान ना हों, हम बताते हैं.
यह भी देखें: Coffee Drink: कॉफी करती है मौत के खतरे को कम, स्टडी में हुआ नया खुलासा
दरअसल, हालही में हुए एक स्टडी के मुताबिक, एक नए शोध के मुताबिक, शॉपिग पर जाने से पहले एक कप कॉफी पीने से करीब 50 प्रतिशत अधिक पैसे खर्च कर सकते हैं जबकि 30 प्रतिशत अधिक सामान
जर्नल ऑफ मार्केटिंग में छपी स्टडी बताती है कि कॉफी में मौजूद कैफीन एक पावरफुल स्टिमुलेट है जो दिमाग में डोपामाइन (Dopamine) रिलीज़ करता है. जिससे मन और शरीर दोनों अधिक उत्तेजित होते हैं. आप अधिक एनर्जेटिक और एक्साइटेड फील करते हैं इसके साथ ही आपका सेल्फ कंट्रोल कम हो जाता है. इसी वजह से आप अधिक सामान की खरीदारी कर लेते हैं.
यह भी देखें: डियर कॉफी लवर्स! पेट और लिवर के लिए फायदेमंद है हर रोज़ एक कप कॉफी
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा के रिसर्चर्स के नेतृत्व में की गई स्टडी के लिए फ्रांस और स्पेन में लोगों को शॉपिंग से पहले कॉफी पीने को दी गई. जिसमें पाया गया कि कैफीन वाली कॉफी पीने वाले लोगों ने बाकियों की तुलना में बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए और सामान भी ज्यादा खरीदा.
इसके अलावा, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों पर भी ये स्टडी की गई जिसमें 200 लोगों को शामिल किया गया. लोगों को 66 चीजों की एक लिस्ट से सामान चुनने के लिए कहा गया. कॉफी पीने के बाद लोगों ने कई गैरज़रूरी चीजों को कार्ट में जोड़ा. जबकि कैफीन नहीं लेने वालों ने समझदारी से चीजें चुनीं.
यह भी देखें: Coffee healthy Sweetener: मीठी कॉफी सेहत के लिए नुकसानदेह, इन नैचुरल स्वीटनर से दें एक हेल्दी फ्लेवर