Ayodhya Painting: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर नगरी में जमकर तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच कुछ खूबसूरत तस्वीरें महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम से देखने को मिल रही हैं. इस एयरपोर्ट पर इतनी खूबसूरत पेंटिंग की गई हैं कि वहां से आने जाने वालों की नज़रे टिकी रह जाएंगी.
इन पेंटिंग के जरिए भारतीय संस्कृति और कला को दर्शाया जा रहा है. दीवारों पर की गई ये चित्रकला रामायण और भगवान राम के जीवन के अलग-अलग चरणों को दर्शाने का काम कर रही हैं.
अयोध्या में बना नया एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिनमें इंसुलेटेड रूफिंग सिस्टम, LED लाइटिंग, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, फव्वारे के साथ भूनिर्माण, वॉटर पूरीफिकेशन प्लांट, सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट और सोलर पावर प्लांट शामिल हैं.
इस एयरपोर्ट को बनाने में 1,450 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा आया है. इस एयरपोर्ट की खासियत के बारे में बात करें तो इस हवाई अड्डे के टर्मिनल का क्षेत्रफल 6,500 वर्ग मीटर है. इस एयरपोर्ट पर सालना करीब 10 लाख यात्रियों का आवागमन हो सकता है.