Baby Care in winter: सर्दियों में छोटे बच्चे को बेहद केयर करने की जरूरत होती है. खासकर घर में अगर छोटा बच्चा हो तो उसकी केयर को लेकर कई तरह के सवाल मन में चलते रहते हैं. और जब बात नहलाने की हो तो इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि बच्चे को रोज नहलाएं या नहीं, हफ्ते में कितनी बार नहलाएं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बच्चे को हफ्ते में एक दिन नहलाना बेहतर है, बाकि दिन गीले कपड़े से पोंछ कर कपड़े बदल सकते हैं, क्योंकि रोज नहलाने से सर्दी-जुकाम का खतरा हो सकता है. इसीलिए बच्चों को रोज नहलाने से बचें.
दिन में धूप निकलने के बाद बच्चे को नहलाना सही रहता है, क्योंकि इस दौरान ठंड कम होती है. अगर बच्चे को नहला रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसे ज्यादा देर तक ना नहलाएं और नहलाने के बाद उसे गर्माहट देने का इंतजाम भी जरूर रखें.