Bakri Train Ticket: ट्विटर यानि कि एक्स (X) पर हमें देश विदेश की एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलती हैं.
आपने हमेशा से सुना होगा कि गांव के लोग बहुत ही प्यारे और मासूम होते हैं लेकिन आज हम आपको ये दिखा भी देंगे. ट्विटर यानि कि एक्स (X) पर आईएएस अफसर अवनीश शरण ने एक प्यारी सी अम्मा का वीडियो शेयर किया जिसमें ये अम्मा उनकी बकरी का टिकट भी TTE यानि टिकट चेकर को दिखा रही हैं.
अम्मा का ये वीडियो देख लोग सच्चाई और ईमानदारी की मिसाल दे रहे हैं. इनकी सादगी और सच्ची स्माइल ने लोगों का दिल जीत लिया है और ये आप इन कमैंट्स को देख खुद ही समझ जाएंगे.