Banarasi Saree: साड़ियों की जब बात की जाए तो बनारसी साड़ी बहुत ही क्लासिक और रॉयल लगती है. लेकिन लगातार ज़री पर GST बढ़ने के कारण बनारसी साड़ी की रेट भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है.
हाल ही में ज़री पर GST 12 से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है. बनारसी साड़ी को बनाने में 60% तक ज़री का इस्तेमाल किया जाता है और बाकि के 40% के लिए अन्य तरीके के धागे यूज़ होते हैं. इससे साड़ी व्यापारियों को राहत मिली है और अब बनारसी साड़ी की रेट भी कम हो जाएगी.
बनारसी साड़ी शादियों में खूब पहनी जाती है और इसे कई सेलेब्स को भी पहने देखा गया है जैसे अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के रिसेप्शन में रेड सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन की गयी बनारसी साड़ी पहनी थी. इसके अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन भी हाल ही में स्लीक बन और बिंदी के साथ रेड बनारसी साड़ी में नज़र आयी थीं.
यह भी देखें: Kiteboarding: साड़ी पहनकर समुद्र में काइटबोर्डिंग करती नज़र आई महिला, खूब वायरल हो रहा है वीडियो