Barack Obama Mannequin: इंटरनेट पर इन दिनों वायरल होती चीज़ें बेशक से हमें हंसाने-गुदगुदाने में कभी फेल नहीं होतीं और इस बार एक mannequin यानि कि पुतले ने हमारा ध्यान खींचा है जो देखने में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के जैसा लग रहा है.
यह भी देखें: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को भी नहीं पसंद Monday, सोमवार को दिया 'हफ्ते का सबसे ख़राब दिन' करार
अरे रुकिये, रुकिये...बात यहीं खत्म नहीं होती है. मज़ेदार बात तो ये है कि वायरल हो रही तस्वीर में मैनीक्वीन ने शेरवानी पहनी हुई है और ऐसा लग रहा है जैसे ये मैनीक्वीन दिवाली पार्टी में जाने के लिए मानो एकदम तैयार है.
इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसपर ट्विटर यूज़र्स जमकर रिएक्शंस दे रहे है. कुछ यूज़र्स ने कमेंट किया कि वो ‘हे बेबी’ के गाने ‘दिल दा मामला है दिलबर’ पर ओबामा की परफॉर्मेंस का इंतज़ार कर रहे हैं.
यह भी देखें: आप भी हो जाते हैं क्यूट जानवरों के वीडियोज़ पर फिदा! सेहत के लिए है ये बेहद फायदेमंद