Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा विश्व प्रसिद्ध है और इसकी शुरुआत सोमवार को हरेली अमावस्या के दिन 17 जुलाई से हो चुकी है और यह 107 दिनों तक चलेगा. यह त्योहार 600 साल पुराना है और इस पर्व में लाखों लोग हिस्सा ले रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में इसे कई तरीकों से अलग-अलग जिलों में मनाया जाता है जिसमें से एक बस्तर है. बस्तर पूरे भारत में एक ऐसी जगह है जहां दशहरा पर्व में 12 से भी अधिक हटकर रस्में देखने को मिलती हैं.
इस पर्व की सबसे ख़ास रस्म पाठ जात्रा है जिसके लिए ख़ास तौर पर जगदलपुर शहर के बिलोरी गांव के दंतेश्वरी मंदिर में लगे पेड़ के तने को काटकर लाया जाता है. इसके बाद इसकी विधि विधान से पूजा की जाती है.
यह भी देखें: Adhik Maas 2023: शुरू हो चुका है सावन में मलमास; इस दौरान क्या करें और क्या न करें