Bengaluru Auto Driver: समय पर ऑटो मिल जाना और ऑटो वाले का बिना झिकझिक किए चल देना किसी अवॉर्ड (award) मिलने से कम नहीं है. लेकिन अगर कभी ऑटो ड्राइवर आपको ही एक अवॉर्ड दे तो?
ट्विटर यूज़र (twitter user) उत्तम कश्यप ने दिल जीत लेने वाली पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी ऑटो राइड और राजेश नाम के ऑटो ड्राइवर की एक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने कैप्शन (caption) में लिखा कि राजेश अपने यात्रियों के लिए ऑटो में सैनिटाइज़र, बैंड-एड, बिस्कुट, पानी की बोतलें और टॉफ़ी रखते हैं.
यह भी देखें: Viral Ant Photo: बेहद करीब से ऐसी दिखती हैं चींटियां, हॉरर फिल्मों की आपको आ जाएगी याद!
ट्वीट में ये भी बताया गया कि वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यात्री उनके लिए सब कुछ हैं. राजेश बेंगलुरु शहर में अपना ऑटो चलाते हैं लेकिन उन्होंने अपने इस काम से देशभर के लाखों दिल जीत लिए है.