Compulsive Shopping: क्या आप नोमोफोबिक (Nomo phobic) हैं? आसान शब्दों में पूछे तो क्या आप भी उनमें से हैं जो अपने फोन को एक पल के लिए अकेला नहीं छोड़ते और पूरे टाइम स्क्रीन पर समय बिताते हैं? अगर हां तो सावधान हो जाइए क्योंकि एक नई स्टडी में सामने आया है कि अपनी इस आदत की वजह से आप Compulsive Shopping Behavior यानि बेवजह शॉपिंग के आदि बन सकते हैं.
कंप्यूटर्स इन ह्यूमन बिहेवियर में छपी स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने कंज़्यूमर्स के खर्च करने की आदतों पर स्मार्टफोन के प्रभावों की जांच की. स्टडी के निष्कर्ष जेनरेशन Z से जुड़े 250 से अधिक प्रतिभागियों के एक सर्वेक्षण पर आधारित थे.
यह भी देखें: Blue Light Rays: फोन की लाइट आंखों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी है हानिकारक
रिसर्चर्स ने पाया कि 90% कंज्यूमर्स, ख़ासकर युवाओं को ऑनलाइन विज्ञापनों के ज़रिये चीज़ों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसीलिए, जब आप बहुत अधिक समय फोन पर बिताते हैं तो बार-बार दिख रहे विज्ञापनों को देख आप खुद को रोक नहीं पाते और ना चाहते हुए भी आप शॉपिंग कर लेते हैं.