Blinkit Store: ऑनलाइन ग्रोसरी डिलवरी ब्रैंड ब्लिंकिट ने दिल्ली में एक 'साइलेंट स्टोर' (sitent store) लॉन्च किया है.
इस स्टोर में 20 दिव्यांग कर्मचारी काम करते हैं जो बोल और सुन नहीं सकते. इसलिए इसका नाम 'साइलेंट स्टोर' रखा गया है. इस पहल से दिव्यांग लोगों (disabled people) के लिए रोज़गार (employment) के नए मौके खुलेंगे.
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की. पहले ग्रोफर्स के नाम से पहचानी जाने वाली इस कपंनी ने डॉक्टर रेड्डी फाउंडेशन और सार्थक एजुकेशन के साथ मिलकर इस स्टोर को खोला है.