Bournvita Campaign: ग्लास क्लीनर, अंडे की ट्रे, साबुन, टॉयलेट क्लीनर, टिशु बॉक्स, कुकिंग ऑयल, केचप बॉटल, फेस क्रीम, अब आप सोच रहे होंगे कि ये आपके घर के सामान की लिस्ट हम क्यों बता रहे हैं. दरअसल बॉर्नविटी के नये पैकेट इन सबके पैकेट की तरह दिख रहा है.
यह भी देखें: दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया अपना 'सेल्फ केयर' ब्रांड, कीमत को लेकर इंटरनेट यूज़र्स कर रहे हैं ट्रोल
बॉर्नविटा ने #FaithnotForce नाम का कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत बॉर्नविटा माता-पिता को ये बताना चाहता है कि वे अपने बच्चों को कोई विशेष करियर चुनने के लिए फोर्स ना करें, बल्कि उन्हें वही करने दें जो वो करना चाहते हैं.
इस ब्रैंड ने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से अपलोड किया है. जिसमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया गया है कि 82% भारतीय माता-पिता खुद अपने बच्चे का करियर चुनते हैं. करियर का चुनाव करने में परिवार की मर्ज़ी होती है ना कि बच्चे की. 93% भारतीय छात्रों को सिर्फ 7 करियर ऑपशन के बारे में ही जानकारी है. ये डेटा वाकई चौंकाने वाला लगता है. इसी तर्ज पर बॉर्नविटा ने ये कैंपेन शुरू किया है.
बॉर्नविटा के ये पैक्स स्टार बाज़ार स्टोर और बॉर्नविटा की वेबसाइट पर मिल जाएंगे. बॉर्नविटा के इन पैक्स पर एक ख़ास मैसेज भी लिखा गया है, इन बोर्नविटा पैक्स को कुछ ऐसा बनने के लिए मजबूर किया गया जो वो नहीं हैं. जैसे लाखों बच्चों के साथ किया जाता है.
यह भी देखें: Google Search: वर्क फ्रॉम होम के बाद रास नहीं आ रहा ऑफिस जाना, Google से पूछ रहे हैं बेस्ट बहाने