Largest Dog: 110 किलो का वज़न, 6 फीट की लंबाई और 2 लीटर सोडा के बोतल जितना लंबा पैर, ये किसी इंसान का नहीं बल्कि एक कुत्ते (dog) का मेज़रमेंट है. ये 1.5 साल का कॉकेशियन शेफर्ड (Caucasian Shepherd) कुत्ता है जिसका नाम 'कैडेबम हैदर' (Cadaboms Hayder) है. ये डॉग बेंगलुरु के ब्रीडर सतीश का है जिनका कहना है कि उनके हैदर की नाक एक नॉर्मल कॉकेशियन शेफर्ड के सिर जितनी है. उनकी इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका डॉग बाकि डॉग्स के मुकाबले में कितना बड़ा है.
हाल ही में सतीश के पास उनके डॉग को खरीदने के लिए हैदराबाद के एक बिज़नेसमैन ने 20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इसी ऑफर के बाद से हैदर को सबसे महंगा डॉग कहा जा रहा है. सतीश बताते हैं कि हैदर अपने केयरटेकर के साथ एक 2BHK के अपार्टमेंट में रहता है और हमेशा स्ट्रॉन्ग और एनरजेटिक रहने के लिए हैदर को 3 किलो मीट खाने में दिया जाता है. हैदर के साइज़ की वजह से उसका खाना भी बाकि डॉग्स से काफी अलग है.
यह भी देखें: Examination: लंबे समय तक पढ़ाई में कैसे लगाएं ध्यान? ये टिप्स आएंगी आपके काम