Chaitra Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है. साल में कुल 4 नवरात्रि आती हैं, जिनकी शुरुआत चैत्र नवरात्रि से होती है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना किया जाता है. इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, जो कि 11 अप्रैल तक चलेंगे.
ये भी देखें: Jyotirlinga in India: भारत में स्थित इन बारह जगहों पर महादेव की है अखंड कृपा, अलौकिक ज्योतिर्लिंग
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, हर साल एक नवरात्रि घटती है या बढ़ जाती है.इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ऐसे में इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है. 9 दिनों की नवरात्रि को बेहद शुभ माना जाता है.
नवरात्रि के 8वें दिन महाअष्टमी होती है और इसके अगले दिन राम नवमी मनाई जाती है. इस बार राम नवमी 10 अप्रैल, रविवार को मनाई जा रही है. इस दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है. इस दिन लोग कन्याओं को भोजन करवाते हैं और व्रत का पारण करते हैं.
नवरात्रि में कलश स्थापना या घट स्थापना करने का विशेष महत्व होता है. इस कलश की नौ दिनों तक पूजा की जाती है और अखंड ज्योति जलाई जाती है. कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. इसलिए मां दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश की पूजा की जाती है. इसके साथ ही नौ दिनों के व्रत की शुरुआत होती है. चैत्र नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करना बड़ा ही फलदायी बताया गया है.
प्रात:काल में घटस्थापना का शुभ समय: 06:10 बजे से 08:31 बजे तक
दोपहर में घटस्थापना का शुभ समय: 12:00 बजे से 12:50 बजे तक