Chandigarh Aquarium Tunnel: चंडीगढ़ में नार्थ इंडिया की पहली 'एक्वेरियम टनल' खोली गयी है. ये चंडीगढ़ के सी वर्ल्ड कार्निवाल में स्तिथ है. इस 'एक्वेरियम टनल' में करीब 2,25,000 मछलियां और अलग-अलग तरह के 75 एक्वेरियम बनाए गए हैं.
यह टनल इंडिया की सबसे बड़ी टनल है और 180 फ़ीट में बनाई गयी है. इस एक्वेरियम टनल में देश के कई हिस्सों से मछलियां लायी गयी हैं जैसे कि अमेज़न फॉरेस्ट, पैसिफिक ओशियन और ऑस्ट्रेलिया.
यहां पर 5 फ़ीट तक लंबी मछलियां हैं और आने वाले समय में यहां और भी अधिक मछलियों की वैरायटी लाई जाएगी.
इस एक्वेरियम टनल में लोग एक ही जगह पर आसानी से मछली की एक से बढ़कर एक वैरायटी देख सकेंगे और उनके बारे में जान सकेंगे. इस प्रोजेक्ट को बनाने की तैयारी पिछले एक साल से चल रही है और ग्राउंड पर इसका काम पिछले ढाई महीने से चल रहा है.
यह भी देखें: Grilled Ice Cubes: बर्फ भूनकर खा रहे हैं चीन के लोग, देखें कैसे तैयार किया जाता है ये स्ट्रीट फूड