Chandrayan 3: भारत की धरती से चंद्रयान 3 लॉन्च हो चुका है और उम्मीद है कि यह 23 या 24 अगस्त को चंद्रमा पर लैंड होगा. लेकिन क्या आप इस मिशन के पीछे की लीड महिला ISRO साइंटिस्ट ऋतु श्रीवास्तव को जानते हैं?
चंद्रयान 3 की लैंडिंग की जिम्मेदारी ऋतु को दी गयी है और इससे पहले यह मंगलयान मिशन में भी डिप्टी ऑपरेशन डायरेक्टर थीं. मिशन चन्द्रयान-2 में भी रॉकेट वुमन ऋतु ने अहम भूमिका निभाई थीं. चंद्रयान 3 के लांच की ख़ुशी में साइंटिस्ट ऋतु श्रीवास्तव के भाई रोहित और अन्य परिवार वालों ने सभी को मिठाई बांटी हैं.
ऋतु लखनऊ में पली बढ़ी हैं और उन्होंने पढ़ाई भी लखनऊ की ही यूनिवर्सिटी से की है. इसके बाद यह बेंगलुरु के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस में पहुंची और 6 महीने की तैयारी के बाद गेट की परीक्षा पास कर उन्होंने ISRO में नौकरी शुरू की शुरुआत की.
यह भी देखें: Chandrayan 3: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने रेत और कटोरों से बना डाला स्पेसक्राफ्ट, देखिये कला का कमाल