Chandrayan 3 - सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने फिर दिखाया अपनी कला का कमाल. उन्होंने तीसरे चंद्रयान मिशन की शुभकामनाएं देने के लिए 22 फ़ीट लंबी सैंड आर्ट (sand art) बनाई है. ख़ास बात ये है कि इसको बनाने के लिए उन्होंने 500 स्टील के कटोरों (bowls) का इस्तेमाल किया है जो ऊपर से देखने पर बिलकुल मैटेलिक (mettalic) लग रहे हैं. इसके अलावा इस पूरी आर्ट को बनाने में 15 टन (ton) रेत यूज़ हुई है.
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइज़ेशन का तीसरा चंद्रयान मिशन 14 जुलाई को दोपहर 2:45 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च होगा. पद्मश्री (Padma Shri) आर्टिस्ट सुदर्शन ने सैंड आर्ट के साथ ही "विजयी भव" का पॉजिटिव मैसेज भी लिखा है.
यह भी देखें: Chandrayaan 3 Launch: चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के साथ भारत बनाएगा इतिहास, देखें, श्रीहरिकोटा का नजारा