Cheems Death: सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और मीम्स (Memes) देखते हैं तो आप इस डॉग को अच्छे से पहचानते होंगे. वायरल मीम्स में दिखाई देने वाले शीबा इनु नस्ल के कुत्ते चीम्स की मौत हो गई है.
12 साल का चीम्स बाल्ट्ज (Balltze) नाम से जाना जाता था और उसे कैंसर हो गया था. डॉग ओनर ने इंस्टाग्राम पोस्ट से ज़रिए बताया कि चीम्स की थोरैसेन्टेसिस सर्जरी (thoracentesis surgery) के दौरान मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि वह ऑपरेशन के बाद कीमोथेरेपी और बाकि इलाज करवाना चाहते थे लेकिन बहुत देर हो गई. पोस्ट में लिखा, ''दुखी मत हो, उस खुशी को याद करें जो बाल्ट्ज़ दुनिया में लाया था. एक गोल मुस्कुराते चेहरे वाला शीबा इनु आपको और मुझे जोड़ता है, उसने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की है और आप में से कई लोगों के लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर आया है, लेकिन अब उनका मिशन पूरा हो गया है''
वायरल डॉग की मौत के बारे में जानने के बाद इंटरनेट यूज़र्स अपना दुख जता रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, "RIP दोस्त, आप बहुत सारे लोगों के लिए खुशियां लेकर आए."
एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, "वह इंटरनेट की दुनिया के एक दिग्गज हैं, एक मेम संस्थापक है और अब, वह अमर है. प्रिय बॉल बॉल, आपको दुनिया भर में अरबों लोग प्यार करते थे और करते हैं."
बता दें ये डॉग साल 2010 में एक फोटो वायरल होने के बाद चर्चा में आया था, जिसके बाद मीम्स में उसकी फोटो का इस्तेमाल होने लगा और वो फेमस हो गया.
यह भी देखें: Human Face Dog: 'इंसानी चेहरे' वाले कुत्ते की तस्वीर देख नहीं हो रहा लोगों को यकीन