Stop Banana Green: जब हम अपने ऑफिस में स्ट्रेस (Office Stress) फील करते हैं तो आम तौर पर इसे शेयर करने के लिए ऑफिस फ्रेंड को ढूंढते हैं लेकिन चीन में, लोग अपने ऑफिस का स्ट्रेस दूर करने के लिए 'स्टॉप बनाना ग्रीन' (Stop Banana Green Trend) ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं.
एम्पलॉइ हरे केले को उनके तने के साथ खरीदते हैं और उन्हें अपने डेस्क पर पानी से भरे वास में रखते हैं. थोड़ी सी देखभाल से केले एक हफ्ते के अंदर पक जाते हैं और खाने के लिए तैयार हो जाते हैं.
इससे तनाव से राहत मिलती है और लोगों की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है. चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ऐसे लोगों से भरे पड़े हैं जो केले की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और इसे थेराप्यूटिक बता रहे हैं.
तनाव कम करना: हरे केले के पौधे री देखभाल करना थेरेप्यूटिक होता है, जो मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है.
प्रोडक्टिविटी बढ़ाना: पौधे ऑफिस डेस्क पर रखा हो तो मन शांत होता है, जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
हेल्दी स्नैक: एक हफ्ते में केले पक जाते हैं. जिसके बाद इसे हेल्दी स्नैक के रूप में खाया जा सकता है.
ऑफिस डेकोर: हरे पौधे ऑफिस डेस्क की शोभा बढ़ाते हैं और एनवायरनमेंट को सुखद बनाते हैं.
पॉज़िटिविटी: हरे पौधे पॉज़िटिव एनर्जी का सोर्स होते हैं, जिससे ऑफिस का माहौल अच्छा रहता है.
यह भी देखें: Heatwave: हीटवेव का पड़ता है मेंटल हेल्थ पर असर, स्ट्रेस और एग्ज़ाइटी की बढ़ सकती है समस्या