Chimpanzee mother and baby: एक चिंपैंज़ी मां और उसके नवजात शिशु (newborn) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर लोगों का दिल पिघला ला रहा है. चिंपैंज़ी मां बच्चे को जन्म (birth) देने के दो दिन बाद अपने बच्चे से मिल रही है. ये मिलन लोगों का दिल छू रहा है.
इस वीडियो को सेडगविक काउंटी चिड़ियाघर के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और बताया गया कि महाले नाम की चिंपैंज़ी ने सी-सेक्शन के ज़रिए बच्चे को जन्म दिया है, जन्म के बाद बच्चा अपने आप सांस नहीं ले पा रहा था. जिसकी वजह से बेबी चिंपैंज़ी को मां से दूर अस्पताल में रखा गया था.
ज़ू ने दूसरा वीडियो शेयर कर बताया कि बेबी चिंपैंज़ी का नाम कुचेज़ा रखा गया, जिसका स्वाहिली में मतलब 'खेलना' होता है.