Onion Chop Hack: प्याज़ काटते (chopping onion) समय आंखों से आंसू ना आएं ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा हैक है जिससे प्याज़ सिर्फ 30 सेकेंड (second) में कट जाएगी और एक आंसू (tears) भी नहीं आएगा तो?
ये लाइफ सेविंग हैक frommylittlekitchen से शेयर किया गया है. प्याज़ काटने के लिए प्याज़ के चारों ओर जड़ से तने तक कई स्लाइस करें. इसके बाद, दूसरी तरफ से प्याज़ को कट करें. इस हैक से प्याज़ को बारीक काटने में 30 सैकेंड से भी कम समय लगेगा और वो भी बिना एक आंसू के...