Christmas 2022: वर्ल्ड फेमस और पद्म भुषण अवॉर्ड से सम्मानित सैंड आर्टिस्ट (sand artist) सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Pattnaik) ने क्रिसमस (Christmas) के मौके पर 1500 किलो टमाटर से सैंटा क्लॉस (Santa Claus) बनाया है. ये आर्ट उन्होंने ओडिशा से गोपालपुर बीच पर बनाया गया है. पटनायक के अपने ट्विटर हेंडल से सैंड आर्ट की फोटो शेयर कर क्रिसमस विश किया है.
आर्ट की बात करें तो ये 1500 किलो टमाटर से 27 फिट ऊंचा और 60 फुट चौड़ा बनाया गया है. जिसे बनाने के लिए पटनायक के स्टूडेंट्स ने मदद की है.
यह भी देखें: Secret Santa Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने फैमली और फ्रैंड्स को ये गिफ्ट्स देकर करें खुश