Cleaning Hack: घर साफ करने के लिए हम डिसइंफेक्टेंट से लेकर क्लीनिंग स्प्रे तक, क्या कुछ नहीं ट्राई करते. लेकिन एक्सपर्ट ने आलू से घर में लगे ज़िद्दी दाग-धब्बे और ज़ंग साफ करने के 3 तरीके बताएं हैं.
शीशा साफ करने के लिए एक आलू को सर्कुलर शेप (circular shape) में आधा काट लें. अब इस आलू को शीशे पर तब तक रगड़ें जब तक उसमें से स्टार्च निकल रहा हो. इसके बाद शीशे पर थोड़ा पानी छिड़ककर, माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर दें.
किचन एप्लाइंसेस (Kitchen appliances) में लगा ज़ंग साफ करने के लिए आलू को आधा काटें, फिर बर्तन में नमक या साबुन डालें और आलू से घिसें. फिर पानी से धो लें. वहीं आलू को चाकू या किचन की बाकी चीज़ों पर घिसकर भी ज़ंग या दाग साफ किये जा सकते हैं.
यह भी देखें: How to Clean Leather Items: लंबे समय तक ख़राब नहीं होंगी आपकी लेदर की चीज़ें, ऐसे करें मेनटेन