Guinness World Records: एक कपल (couple) ने इतने अनोखे अंदाज़ में वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया. साउथ अफ्रीका के बेथ निएले और कनाडा की माइल्स क्लॉटियर ने मालदीव में पानी के अंदर (underwater kiss) 4 मिनट 6 सेकेंड तक किस करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया है.
साउथ अफ्रीका में रहने वाला ये कपल डाइवर्स हैं और इनकी एक 1.5 साल की बेटी है. कपल ने बताया कि उन्हें रिकॉर्ड बनाने का आइडिया 3 साल पहले आया था, जिसके लिए वे काफी समय से प्रैक्टिस कर रहे थे. अब कपल ने अंंडर वॉटर किस करके पिछले 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. इससे पहले अंंडर वॉटर किस करने का रिकॉर्ड 3 मिनट 24 सेकेंड का था.