Metavesrse Reception: मेटावर्स पर शादी...जी हां बिलकुल सही सुना आपने! तमिलनाडु का एक जोड़ा मेटावर्स पर अपनी शादी की दावत रहा है. जिसमें जहां दुनियाभर से आए मेहमान आभासी तौर पर यानी वर्चुअली (Virtual Guest) शादी की रिसेप्शन में शामिल होंगे. तमिलनाडु के सिवालिंगापुरम गांव में 6 फरवरी को दिनेश एसपी और जनगानंदिनी रामास्वामी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
भारत में मेटावर्स की 3डी डिजिटल दुनिया (3D digital world) में होने जा रहा ये पहला वैवाहिक आयोजन है. खास बात ये हैं कि इस शादी में लड़की के दिवंगत पिता वर्चुअल अवतार में शामिल होंगे.
क्रिप्टोकरेंसी इथिरियम की माइनिंग करने वाले दिनेश आईआईटी मद्रास में प्रोजेक्ट एसोसिएट हैं और उनकी मंगेतर जनगानंदिनी रामास्वामी सॉफ्टवेयर डेवलपर. दिनेश-नागानंदिनी की मुलाकात भी इंस्टाग्राम पर हुई थी. कोरोना महामारी व लॉकडाउन से उन्हें मेटावर्स पर रिसेप्शन का विचार आया ताकि ज्यादा लोग इसमें शरीक हो सकें और संक्रमण ना फैले.
दूल्हा-दुल्हन दोनों ही हैरी पॉटर के फैन हैं, इसलिए हॉगवार्ट के किले पर रिसेप्शन थीम रखी गई है. रिश्तेदारों को शामिल होने के लिए लिंक और पासवर्ड दिए गए हैं, जिनसे वो अपने अवतार चुन सकेंगे. सभी अवतार एक दूसरे से मिल और बातचीत भी कर सकेंगे, यहां तक कि गिफ्ट भी वाउचर या गूगल-पे से दिए जाएंगे. लेकिन हां, यहां खाना नहीं होगा
चलिये अगर आप अब भी इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि आखिर मेटावर्स क्या होता है तो हम बताते हैं. दरअसल, मेटावर्स 3डी डिजिटल दुनिया है, जहां रची गई वास्तविकता (Augmented Reality), आभासीय वास्तविकता (Virtual Reality VR) और ब्लॉक चेन टेकनीक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया जाता है. यहां यूजर्स अपने नकली अवतार रचकर एक दूसरे से मिल और बातचीत कर सकते हैं
और भी देखें: अब 'Meta' हुआ Facebook का नाम, Zuckerberg का ऐलान- मेटावर्स लेंगे मोबाइल इंटरनेट की जगह