Couple with Down Syndrome: भारत में डाउन सिंड्रोम पीड़ित एक कपल ने साबित कर दिखाया कि ख़ुशी से बढ़कर कुछ नहीं होता है. इस इंडियन कपल ने तमिल और महाराष्ट्रियन अंदाज़ में 5 जुलाई को शादी की और जैसे ही सोशल मीडिया पर तसवीरें शेयर की गयीं वो वायरल हो गयीं.
दूल्हे का नाम विग्नेश कृष्णास्वामी है, वो 27 साल का है और दुबई में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करता है. दुल्हन का नाम अनन्या है, जो कि 22 साल की है और एक शिक्षिका है. इनके शादी के फोटोज़ देख लोग बेहद खुश हैं और इनको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
यह भी देखें: Guinness World Records: पूरे शरीर पर टैटू करवाकर कपल ने अपने नाम किया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
दोनों ही कपल की बहनों ने कपल को साथ लाने में पूरी कोशिश की है. दूल्हे विग्नेश की बहन जननी विश्वनाथन UK में ही अपनी पढ़ाई पूरी कर रहीं हैं और दुल्हन की बहन अश्नी सावंत चेन्नई की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहीं हैं.
डाउन सिंड्रोम एक जेनेटिक डिसॉर्डर होता है जिससे पीड़ित लोगों में क्रोमोसोम 21 की दो कॉपी होती हैं जिसकी वजह से बच्चों में शारीरिक और बौद्धिक विकास में देरी होती है.