Deepika Padukone Beauty Tips: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ग्लोइंग स्किन और परफेक्ट हेयर्स को देख ना सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलिब्रिटीज जैसे आलिया भट्ट भी हैरान हैं और इनकी ख़ूबसूरती का राज़ जानना चाहते हैं.
सेलिब्रिटी नूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने हाल ही में Timesnowfoodie के साथ इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण के स्किन और हेयर टिप्स शेयर किए हैं.
यह भी देखें: Celebrity Fitness: अर्जुन हो या आलिया, कोई कर रहा है योगा तो कोई जिम में बहा रहा पसीना