दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर है और तापमान 50 डिग्री को छू रहा है. वहीं, नॉर्थ इंडिया के कई जगहों पर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. इतनी गर्मी के कारण दिल्ली में पानी की कमी हो गई है और सरकार ने जनता से अपील की है कि इस कंडीशन में पानी बर्बाद न करें. पानी को बचाने के लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
पानी बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप एक नहीं कई तरीकों से पानी की बचत कर सकते हैं.
ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक नहाना पसंद होता है, लेकिन गर्मियों के महीनों में जब पानी की कमी होती है, तो लंबे समय तक नहाने से बचें. शॉवर में न नहाएं. इसके बजाय, बाल्टी और मग का यूज़ करके पानी बचाएं.
वॉशिंग मशीन या डिशवॉशर को हाफ कैपेसिटी पर न चलाएं. गर्मियों में कपड़ों को बार-बार धोने से भी बचना चाहिए, क्योंकि हार्मफुल केमिकल्स वाटर सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं. खराब पानी के कारण कई तरह की बीमारियां हो सकती है.
बहते पानी में बर्तन न धोएं. इसके कारण पानी ज्यादा बर्बाद हो सकती है. कोशिश करें कि कम पानी में ज्यादा से ज्यादा बर्तन धो लें.
पौधों को पानी देने के लिए होज़ पाइप का उपयोग न करें, इसके बजाय पानी बचाने के लिए बाल्टी और मग का उपयोग करें.
अगर आपके घर में कोई पाइप लीक हो रहा है, तो इसे जल्द से जल्द ठीक करवाएं. लीक पाइप से पानी की कमी हो सकती है और आपका पानी का बिल भी बढ़ सकता है.
इस बीच, आईएमडी ने बताया कि राज्य में अगले तीन या चार दिनों तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को गर्मी से बचने, ठंडा रहने और बॉडी को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है.
यह भी देखें: Heatwave: दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल, तापमान 50 डिग्री तक पहुंचा, ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान