Towel Tip: क्या आप अपने शरीर को भी उसी तौलिये (Towel) से पोंछते हैं, जिससे आप अपना चेहरा पोंछते है? अपको अपनी इस आदत को बदलने की ज़रूरत है. सिडनी स्थित स्किन एक्सपर्ट (skin expert) श्रेया एंड्रिक ने बताया कि चेहरे, शरीर और बालों के लिए हमेशा अलग तौलिये का इस्तेमाल करना चाहिए, खासकर तब जब आपके फेस पर पिंपल्स (pimples) और ब्रेकआउट (breakout) हों.
यह भी देखें: Towel Cleaning: गंदे तौलिये से हो सकता है स्किन इंफेक्शन, जानिये हफ्ते में कितनी बार धोएं तौलिया
अलग-अलग तौलिया इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया के ट्रांस्फर होने का ख़तरा कम हो जाता है. ऐसा नहीं करने पर तेल और फंगी आपके चेहरे से शरीर और शरीर से चेहरे की तरफ ट्रांसफर होते रहते हैं.
यह भी देखें: Showering Mistakes: नहाना एक अच्छी आदत है लेकिन नहाते समय कभी ना करें ये 4 गलतियां
एक्सपर्ट ने ये भी सलाह दी कि त्वचा की जलन से बचने के लिए हर तीन दिन में अपने तौलिये को धोना सबसे अच्छा माना जाता है और इसे हर बार इस्तेमाल करने के बाद धूप में सुखाना चाहिए.