Digital Divide Report: यूं तो आज की तारीख में मोबाइल हर किसी की ज़रूरत बन गई है और इसके बिना किसी का काम नहीं चलता लेकिन ऑक्सफैम की रिपोर्ट के ताज़ा आंकड़ें हैरान करने वाले हैं.
यह भी देखें: Smartphone Addiction: हमारी क्रिएटिविटी को खा रही है बहुत अधिक स्मार्टफोन की लत, स्टडी में आया सामने
ऑक्सफैम की इंडिया इनिक्वालिटी रिपोर्ट (Indian inequality Report) 2022, 'डिजिटल डिवाइड' (Digital Divide) के अनुसार भारत में 61% पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 31% महिलाएं ही फोन का इस्तेमाल करती हैं.
रिपोर्ट बताती है कि डिजिटल तकनीकों की पहुंच काफी हद तक पुरुषों तक ही सीमित है जबकि महिलाएं अभी भी ऐसे हैंडसेट का इस्तेमाल करती हैं जो सस्ते होते हैं.
इस रिपोर्ट में ये बताया गया कि भारत में डिजिटल असमानता जाति, आय और शिक्षा पर आधारित है. इसके अलावा घर में डिजिटल डिवाइस का इस्तेमाल परिवार के पुरुष डिसाइड करते हैं.
यह भी देखें: Resignation: सैलरी की वजह से नहीं बल्कि ख़राब मैनेजर की वजह से छोड़ते हैं लोग नौैकरी, सर्वे में आया सामने