Divorce Rate: पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में रिश्तों (Releationship) को काफी महत्व दिया जाता है और इस बात को एक बार फिर साबित किया है वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स (World of Statistics) के डेटा ने... इसके अनुसार भारत (India) में सबसे कम यानि सिर्फ 1% ही तलाक होते हैं. इसके बाद 7% पर दूसरे नंबर पर वियतनाम है.
इसके बाद तजाकिस्तान में 10%, ईरान में 14% और मेक्सिको में 17% रिश्ते ख़त्म होते हैं. वहीं तलाक लेने के मामले में स्पेन और पुर्तगाल सबसे आगे हैं, यहां 85% से 94% तक रिश्ते तलाक तक पहुंचते हैं.
यह भी देखें: Happiest State of India: ये राज्य है इंडिया का सबसे खुशहाल, स्टडी में आया सामने