Eco Friendly Diwali Gift Ideas : त्योहारों पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, अगर आप भी दिवाली पर अपने फ्रेंड्स और फैमली को कुछ गिफ्ट (Diwali Gift Ideas) देने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बार आप इको फ्रेंडली गिफ्ट (eco-friendly gifts for Diwali) दे सकते हैं. चलिए देखते हैं कुछ इको फ्रेंडली गिफ्ट्स
शहरों में पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या बन गई है, इसी को ध्यान में रखते हुए आप एयर प्योरिफाइंग प्लांट जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट और बैंबू प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं.
बैंबू और जूट से बने कॉफी मग, नैप्किन, बैग्स, टोकरी के साथ और भी कई चीज़ें मार्केट में मिल जाती हैं जिन्हें आप गिफ्ट कर सकते हैं और प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से अपने परिवार को रोक सकते हैं.
शैंपू और साबून बनाने में कई तरह के कैमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस दिवाली आप आपनी फैमली-फ्रेंड्स के लिए नेचुरल चीज़ों से बने इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स ला सकते हैं.
यह भी देखें: Diwali 2022: दिवाली पर लड़के ट्राई कर सकते हैं ये लेटेस्ट आउटफिट्स
अगर दिवाली पर आप कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप 100% नेचुरल बीज़वैक्स से बनी कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं जिससे धूंआ भी कम निलकता है.