Fashion Trends For Diwali 2022 : फेस्टिव और वेडिंग सीज़न को लेकर तैयारियां तो लोगों ने शुरू कर दी हैं. खासकर, जब बात दिवाली की आती है, तो घर को सजाने से लेकर, रंगोली बनाने, अलग-अलग मिठाइयां खाने और हाउस पार्टीज़ को लेकर प्लानिंग सबसे पहले दिमाग में आती है.
और जब बात फैशन की आती है तो क्या पहनें-क्या नहीं इसको लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है. चलिये बिना देर किये आपके इस कंफ्यूजन को दूर करने में हम मदद करते हैं और जानते हैं लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में
यह भी देखें: Pushya Nakshtra 2022: दिवाली और धनतेरस से पहले करें शॉपिंग, पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी का महामुहूर्त
अनारकली सूट्स ने एक बार फिर से फैशन ट्रेंड में कमबैक किया है. ग्रेस, एलिगेंस और एक फ्री वाइब के लिए अनारकली एक बेस्ट च्वाइस है...क्यों है ना!
साड़ी हो या सूट, इन दिनों ऑरगैंज़ा हर जगह है. फ्लोरल लुक के साथ ये कैरी करने में भी काफी आसान हैं और फेस्टिव वाइब देते हैं. प्लेन सूट के साथ ऑरगैंज़ा दुपट्टे पर आजकल हर किसी का दिल अटका हुआ है.
यह भी देखें: Diwali 2022: कहीं बिगड़ ना जाए आपके नेल्स की खूबसूरती, ये हैं मैनीक्योर और पेडिक्योर के साइड इफेक्ट्स
इन दिनों चिकनकारी इतना अधिक ट्रेंड में है कि लगभग हर किसी के पास चिकनकारी ड्रेस मिल जाएगी. सिर्फ व्हाइट सूट नहीं बल्कि कलरफुल सूट्स, साड़ी, ड्रेसेज़, टॉप्स, हर आउटफिट पर इसका ट्रेंड देखने को मिल रहा है.
हर उम्र के लोगों में इंडिगो प्रिंट्स एक लेटेस्ट ट्रेंड है. इंडिगो प्रिंट्स एक रॉयल लुक देते हैं जो दिवाली या किसी भी फेस्टिवल के लिए बेस्ट च्वाइस बनाते हैं
गोटा पट्टी मूल रूप से सोने या चांदी के धागे का वर्क होता है जो अधिकतर साड़ी और सूट पर किया जाता है. सिंपल येट फेस्टिव लुक के लिए गोटा पट्टी परफेक्ट है. हालही में मॉम टू बी आलिया भट्ट ने गोटा पट्टी वाला एक सूट पहने देखी गईं थी. जी हां, बिलकुल वही- Baby on Board Suit. जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं
उम्मीद है इन आइडियाज़ से आपका काफी हद तक काम आसान हो गया होगा. क्यों है ना? Happy Diwali!
और भी देखें: Diwali 2022: वनवास काटकर भगवान राम अयोध्या लौटे, फिर दिवाली पर क्यों की जाती है लक्ष्मी मां की पूजा?