Diwali Cleaning: घर में दिवाली की सफाई शुरू कर दी है तो इस बार इन चीज़ों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दें. पुरानी और खराब चीज़ों से घर में नेगेटिविटी आती है. इसलिए बेझिझक घर से कुछ चीज़ों को बाहर निकाल देना बेहतर होता है. आइये जानते हैं कौन-सी हैं वो चीज़ें.
दिवाली की सफाई का सबसे ज़रूरी हिस्सा है कि घर से टूटी-फूटी या बेकार चीजों को बाहर निकाल देना. यह आपके घर को नया, स्वच्छ, और आकर्षक बनाने में मदद करेगा.
अगर आपके घर में खंडित मूर्तियां, तो उन्हें पवित्र नदी में विसर्जित करना धार्मिक दृष्टि से ज़रूरी होता है.
घर में बिना काम के पुराने या खराब इलैक्ट्रॉनिक आइटम को ठीक करवाने का विचार करें या फिर उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाएं.
पुराने कपड़ों को बेकार में ही बर्बाद करने के बजाय, उन्हें किसी गरीब या ज़रूरतमंद व्यक्ति को दान में दे दें.
घर के दरवाजों पर लगे पुराने बंदनवार को हटा दें, दिवाली पर आप वैसे भी नए बंदनवार लगाएंगे.
यह भी देखें: Sink Cleaning Hack: सफ़ेद सिंक हो गया है काला? 2 चीज़ों को मिक्स कर बिना मेहनत के साफ़ होगा सिंक