DIY Coffee Aroma Diffuser: अपने घर को महकाने के लिए आपको बाजार से महंगे डिफ्यूजर खरीदने की जरूरत नहीं है. अगर आपको कॉफी की खुशबू पसंद है, तो आप इसकी मदद से आसानी से डिफ्यूजर बना सकते हैं. कॉफी डिफ्यूजर बनाने के यह काम करें.
डिफ्यूजर बनाने के लिए सामान
- डिफ्यूजर लैंप
- कॉफी पाउडर
- नारियल का तेल
- एक छोटा दालचीनी का टुकड़ा
- 1 कैंडल
कैसे बनाएं होममेड कॉफी डिफ्यूजर?
- डिफ्यूजर बनाने के लिए सबसे पहले डिफ्यूजर लैंप के ऊपर प्लेट पर कॉफी पाउडर डालें.
- कॉफी पाउडर में एक छोटा टुकड़ा दालचीनी का डालें.
- अब इसमें थोड़ा नारियल का तेल डालें.
- अब एक दिया कैंडल जलाएं और लैंप के अंदर डालें.
- लीजिए तैयार है कॉफी अरोमा डिफ्यूजर.
यह भी देखें: DIY Dant Manjan: घर पर ही बनाएं DIY दंत मंजन, टूथपेस्ट को पीछे छोड़ चमका देगा दांत