Remove Hickey Fast: लव बाईट (love bite), किस बाईट या हिक्की इन सबका नाम सुनते ही आपका वो लाल निशान याद आ गया होगा जिसको छिपाने के लिए आपने अतरंगी नुस्खे अपनाए होंगे. लेकिन हिक्की को छिपाना और कवर करना अब मुश्किल नहीं. डॉक्टर जुश्या सरीन (Doctor Jushya Sarin) ने इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करते हुए इससे जल्दी छुटकारा पाने के लिए कुछ टिप्स शेयर की हैं.
यह भी देखें: Sheet Masks: क्या शीट मास्क स्किन के लिए अच्छे होते हैं? डॉ जुश्या ने बताए दो बेस्ट शीट मास्क
यह भी देखें: Face Wash Mistakes: मुंह धोते समय ना करें ये 7 गलतियां, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह