Dog Show in Madurai: अब तक आपने लोगों को अपनी ब्यूटी और टैलेंट शो करते देखा होगा. इसके लिए कई फैशन और टैलेंट शो आयोजित किये जाते हैं. लेकिन मदुरै में डॉग्स के लिए एक ऐसा शो आयोजित किया गया.
8 अक्टूबर को मदुरै में आयोजित एक डॉग शो में दक्षिणी राज्यों के लगभग 55 अलग-अलग ब्रीड (Breed) के 300 कुत्तों ने लोगों को तब हैरान कर दिया जब वह उन्होंने अपने टैलेंट और ब्यूटी को फ्लॉन्ट किया.
इस इवेंट को मदुरै कैनाइन क्लब (Madurai Canine Club) ने आयोजित किया था. जिसमें कई ब्रीड के डॉग अपने ओनर के साथ रिंग में शान से घूम रहे थे और अपने टैलेंट और ब्यूटी को प्रेज़ेंट कर रहे थे.
राजापलायम, चिप्पीपराई, कन्नी, कोम्बाई और कारवां हाउंड जैसी इंडियन ब्रीड और अफगान हाउंड, फॉक्स टेरियर, जर्मन शेफर्ड, डोबर्मन, सेंट बर्नार्ड, रॉटवीलर, पग, गोल्डन रिट्रीवर, मिन पिन, बुल डॉग, फ्रेंच बुल और बुल मास्टिफ जैसी फॉरन ब्रीड के प्रदर्शन को देखकर व्यूअर्स हैरान हो गए..
इस शो में डॉग्स को तैयार किया गया और रिंग के चारों ओर घुमाया गया, साथ ही कुछ दुर्लभ देसी ब्रीड्स के बारे में जागरूक भी किया गया.
यह भी देखें: Human Face Dog: 'इंसानी चेहरे' वाले कुत्ते की तस्वीर देख नहीं हो रहा लोगों को यकीन