जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दुनिया को एक नई दिशा की तरफ मोड़ दिया है वहीं इससे कई लोगों की नौकरी पर भी खतरा मंडराने लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खूबियों के बीच मेटा के AI प्रमुख यान लेकन ने कहा है कि कुत्ते और बिल्लियां AI से ज्यादा स्मार्ट हैं. LeCun ने कहा कि AI के पास इंसानों के स्तर की इंटेलिजेंस नहीं हैं और ये कुत्ते या बिल्ली के स्तर की समझ होने की भी करीब नहीं है.
ये भी देखें । Best Popcorn: कौन से पॉपकॉर्न होते हैं बेहतर? माइक्रोवेव या आर्गेनिक पॉपकॉर्न
वो बोले कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ये सिस्टम अभी भी बहुत लिमिटेड है और उनके पास दुनिया की वास्तविकता की कोई समझ नहीं हैं क्योंकि मौजूदा वक्त में वो टेक्स्ट में ही ट्रेन्ड हैं. LeCun के मुताबिक कुत्तों की बुद्धि की बात करें तो ये तीन प्रकार की होती है और वो सहज, अडेप्टिव और ओबिडियेन्ट होते हैं. कुत्तों की इंटेलिजेंस के लिहाज से Border Collie एक स्मार्टेस्ट डॉग ब्रीड है जबकि दूसरी सबसे समझदार नस्ल poodle है.