Doll Doctor: बार्बी का क्रेज़ बच्चे क्या बड़े-बड़ों के दिमाग पर चढ़ गया है. अब इनसे मिलिए ये हैं डॉल डॉक्टर. हां आपने सही सुना. 62 साल की जर्मनी की बेटिना डोर्फ़मैन (Bettina Dorfmann) 30 साल से डॉल इकट्ठा कर रही हैं, और अब इनके पास 18,500 डॉल्स हैं.
बेटिना को 5 साल की उम्र में पहली डॉल मिली थी और वे 1993 से डॉल्स को कलेक्ट कर रही हैं. उन्होंने 90's में अपनी डॉल्स को रिपेयर करना शुरू किया था, क्योंकि उन्हें क्राफ्टिंग और रिपेरिंग का शौक था.
बेटिना ने टॉय ट्रेड फेयर में दुकान वालों की डॉल्स के बाल, मेकअप और आईलैशेज़ वगैरह ठीक करना शुरू किया, जिसके बदले में वह उनसे डॉल्स के जूते और बाकि सामान लेती थीं.
वह तुरंत ठीक हो जाने वाली डॉल को ठिक करने के करीब 5यूरो यानि करीब 450 रुपये चार्ज करती हैं और जिसमें थोड़ा वक्त लगता है, उसे ठीक करने के लिए वह 300 यूरो यानि करीब 27,000 रुपये चार्ज करती हैं.
यह भी देखें: Barbie Doll Love: बार्बी जैसा लुक पाने के लिए एक महिला ने खर्च कर दिए 82 लाख रुपये