Doll Making: बचपन में हम सभी ने खूब घर-घर खेला है और अपने गुड्डे-गुड़िया की शादियां भी करवाई हैं. बार्बी मूवी के आने के बाद से लोगों में बार्बी को लेकर अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि आखिर बचपन में हम जिस गुड़िया से खेलते थे वो बनती कैसे है.
यह वीडियो कोलकाता के ब्लॉगर आलिफ मीडडया ने शेयर की है. वीडियो में गुड़िया बनाने की पूरी प्रोसेस दिखाई जा रही है कि कैसे आधा काम मशीन से और आधा इंसानों द्वारा किया जाता है.
गुड़िया को बनाने के लिए एक खास तरह की लिक्विड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इस प्लास्टिक को सांचे में डालकर डॉल के अलग-अलग पार्ट्स बनाए जाते हैं.
इसके बाद सिर पर मशीन से बाल लगाए जाते हैं और सभी बॉडी पार्ट्स को जोड़कर डॉल को आखिर में पैक किया जाता है. यह डॉल्स बड़ी ही कम रेट में मार्केट में मिलती हैं और इसे देख सभी को अपने बचपन की मीठी मीठी यादें आ रही हैं.
यह भी देखें: Barbie: प्यारी बार्बी को कूल हिजार्बी ने छोड़ा पीछे, जानिए आखिर क्या है हिजार्बी