Driverless Car: बेंगलुरु से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गाड़ी बिना ड्राइवर के चलती हुई नज़र आ रही है. ये गाड़ी जहां से भी गुज़र रही थी लोग पलट-पलट कर देख रहे थे.
दरहसल इस गाड़ी को zPod कहा जाता है और इसे माइनस ज़ीरो (Minus Zero) नाम की कंपनी ने बनाया है. इस कंपनी का मानना है कि ये इंडिया की पहली सेल्फ ड्राइविंग कार है जिसमें स्टीयरिंग व्हील की जगह पर कैमरा लगाएं गए हैं जिससे की ट्रैफिक और रोड़ की कंडीशन के हिसाब से गाड़ी अपने आप चलेगी और आपको सिर्फ बैठना होगा.
यह भी देखें: Artificial Intelligence: रांची के CIP में होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मेंटल पेशेंट्स का इलाज