Banaras Theme Pandal: दुर्गा पूजा के लिए देशभर में अलग-अलग थीम पर पंडाल (Pandal) बनाए जा रहे हैं. वहीं कोलकाता (Kolkata) में इस त्योहार की अलग ही धूम देखने को मिलती है. वहां पर भी अलग-अलग और यूनीक थीम के ऐसे पंडाल बनाए गए हैं जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और वहां जानकर उन्हें अपनी आंखों से देखकर आने का भी मन करता है.
इसी कड़ी में एक पंडाल कोलकाता में ऐसा बनाया गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो बनारस ही कोलकाता पहुंच गया हो. इस पंडाल में वाराणसी में गंगा नदी पर मुंशी घाट को बनाया गया है.
यहां पर दुर्गा मां की मूर्ती के साथ-साथ कई साधुओं और ऋषि मुनियों की भी मूर्ति बनाई गई है. ख़ास बात यह है कि इन मूर्तियों को मिट्टी से नहीं बल्की सिलिकॉन से बनाया गया है. इस पंडाल की भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है.
यह पंडाल कोलकाता के 41पल्ली हरीदेवपुर में बनाया गया है. यहां तक पहुंचने के लिए आप टॉलीगंज तक मेट्रो से जा सकते हैं और फिर ऑटी या बस से पंडाल तक पहुंच सकते हैं.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: भारत के गौरव पर बनाया दुर्गा पूजा पंडाल, चंद्रयान-3 रखी गई इस साल की थीम