Durga Puja 2023: कांतारा मूवी हिट मूवीज़ में से एक है और इसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. जैसे कि आपको पता ही होगा कि बंगाल में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा की जाती है और यहां के भव्य पंडाल भी बेहद प्रसिद्ध हैं.
कोलकाता में इस बार कांतारा मूवी थीम का एक पंडाल बनाया गया है जिसे देख आप एक पल के लिए भूल जाएंगे कि यह मूवी नहीं हकीकत है. यह पंडाल कोलकाता के तीन कोनिया पार्क में बनाया गया है जो कि गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन के पास है. आप यहां जाकर इस भव्य पंडाल का आनंद ले सकते हैं.
इस वीडियो को देख आपको समझ आ रहा होगा कि इस पंडाल को बहुत ही रचनात्मक तरीके से सजाया गया है.
कांतारा मूवी ट्राइबल कम्युनिटी के ऊपर बनाई गई थी जिसमें नेचर और इंसानों को एक जोड़ा गया था. इस मूवी में दिखाया गया था कि कैसे लालची और लोभी लोग कभी भी सत्य के आगे जीत नहीं पाते हैं. मूवी में ट्राइबल कम्युनिटी के देव अपने भक्तों का बचाव करते हैं.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: बनारसी है दुर्गा पूजा का यह पंडाल, सिलिकॉन से बनाई मां की अद्भुत मूर्ति