Durga Puja 2023: कोलकाता के संतोषपुर सर्वे पार्क के नीलपुकुर मंडप में एक बिल्कुल अलग तरह का दुर्गोत्सव आयोजित किया गया है. पूजामंडप एक पुस्तकालय की तरह बनाया गया है. देवीमूर्ति के हाथ में कोई हथियार नहीं है, इसके बजाय उनके हाथ में आठ अलग-अलग छोटी किताबे हैं. दोनों हाथों में त्रिशूल की जगह पेन है. देवी अपने शरीर पर अलग-अलग सोशल मीडिया लोगो के साथ राक्षस का वध कर रही हैं.
इस पंडाल का संदेश है कि जिस तरह सोशल मीडिया हमारी निजी जगह पर अतिक्रमण कर रहा है, किताबें पढ़ने की आदत को कम कर रहा है, देवी दुर्गा स्वयं इसके खिलाफ हैं. साथ ही, यह पंडाल दिवंगत संदीप दत्त को श्रद्धांजलि देती है, जो कोलकाता में लिटिल मैगज़ीन लाइब्रेरी के संरक्षक थे.
जैसे ही आप के हॉल में प्रवेश करते हैं, दोनों तरफ छोटी-छोटी मैगज़ीन लगी हुई हैं. आगे चलेंगे तो देखेंगे कि वहां पर संदीप दत्त बैठे हुए हैं, जिनके प्रयासों से लिटिल मैगज़ीन लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर का निर्माण हुआ. बता दें कि संदीप दत्त का इस साल की शुरुआत में निधन हो गया था.
देवीमूर्ति के पीछे बंगाली वर्णमाला देखने को मिलती है. मंडप की छत को रंग-बिरंगी छोटी-छोटी किताबों से सजाया गया है.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: जर्मनी में किया गया दुर्गा पूजा का आयोजन, कई विदेशी हुए शामिल