Durga Puja 2023: हर साल कैनिंग हॉस्पिटल (Canning Hospital) में दुर्गा पूजा के लिए अलग अलग तरह के पंडाल बनाए जाते हैं. इस बार भी एक खूबसूरत पंडाल तैयार किया है इस मंडप को बांस (Bamboo Pandal) से बनाया गया है. पर्यावरण (Environment) की रक्षा में बांस की भूमिका को उजागर करने के लिए बांस से पंडाल बनाने का फैसला लिया गया है.
पूजा समिति के सदस्य तन्मय दास ने बताया कि बांस का इस्तेमाल कर एक मंडप खड़ा किया गया है. पूरे मंडप में अलग अलग तरह की शिल्पकलाएं की गई हैं. छठी शताब्दी से ही स्थानीय लोग उस मंडप को देखने के लिए इकट्ठे होते रहे हैं. इस मंडप को देखने के लिए बाहर से बहुत लोग आते हैं.
इसके अलावा भी पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कई अनोख पंडाल बनाए गए हैं. जिनमें फुचका पंडाल से लेकर सेरोगेसी मर्दस का दर्द दिखाते पंडाल शामिल हैं. कहीं फिल्म कांतारा के ऊपर पंडाल बनाया गया तो किसी पूजा पंडाल पर बनासरिया रंग चढ़ा.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: सामाजिक भेदभाव दर्शाता है यह दुर्गा पूजा पंडाल, राक्षस भी है अलग रूप में